ओडिशा बीजू जनता दल (बीजेडी) विधायक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो नेताओं की छवि पर एक बार फिर से सवाल उठा सकता है। इस वीडियों में आप देख सकते है कि, कुछ कार्यकर्ताओं ने एक विधायक को गोद में उठाकर पानी से बचा रहें है। ताकी उनके सफेद रंग के जूतों को मैला होने से बचाया जा सके।
इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि, बीजेडी विधायक मानस मडकामी को उनके समर्थक गोद में उठा कर पानी से बचा रहे हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जब जिले के मोतू इलाके की कुछ पंचायतों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का जायज़ा लेने के लिए मलकानगिरी से विधायक मानस मडकामी और नबरंगपुर से सांसद बलभद्र माझी वहां पहुंचे थे। ख़बर के मुताबिक, वहीं दूसरी और सांसद ने उस गंदे पानी को समर्थकों की मदद के बिना पार किया।
घटना के बाद उन्होंने कहा कि यह उनके समर्थकों का उनके प्रति प्यार और लगाव था। उन्होंने कहा, “यह समर्थकों के मन में उमड़ता प्यार था, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसी हरकत की वे मुझे इस तरह उठाकर और पानी से पार करवाकर बेहद खुश महसूस कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्होंने किसी को भी उन्हें उठाकर पानी पार करवाने के लिए मदबूर नहीं किया था।
देखिए वीडियो:
#WATCH: BJD MLA Balabhadra Majhi carried by his supporters to cross a waterlogged stretch in Odisha's Malkangiri yesterday pic.twitter.com/GZV8MCdSYw
— ANI (@ANI) July 13, 2017
गौरतलब है कि पिछले साल मध्य प्रदेश में भी एक बाढ़-पीड़ित इलाके के दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोद में उठाकर पानी भरे इलाके को पार करवाया था।
Close enough ??
1. Malkangiri MLA Manas Madkami
2. Shivraj Singh Chouhan was furnished with a "human chair" during his floods survey#Odisha pic.twitter.com/8FIJeZgMVh— Odisha Troll (@odishatroll) July 12, 2017