पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार(24 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई करते हुए हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया है।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि गिरफ्तार किए गए नेताओं में हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह तथा हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष के निकटस्थ सहयोगी शहीद-उल-इस्लाम भी शामिल हैं।
गिरफ्तार अन्य नेताओं में हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर, हुर्रियत से निलंबित नेता नईम खान, मेहराजुद्दीन कलवल, सैफुल्लाह तथा बिट्टा कराटे शमिल हैं। ख़बर के मुताबिक, बिट्टा कराटे को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया है और इन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।
Bitta Karate arrested in Del;Naeem Khan,Altaf Funtus,Ayaz
Akbar,Pir Saifulla,Merazuddin Kalwal&SU Islam being brought to Delhi frm Srinagar— ANI (@ANI) July 24, 2017
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हाल ही में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन में हुर्रियत नेता नईम खान कथित तौर पर यह स्वीकार कर रहे थे कि उन्हें हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से फंडिंग मिल रही है। इसी खुलासे के बाद एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी।
मई में एनआईए ने इस सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी। एनआईए ने पिछले महीने श्रीनगर, जम्मू, हरियाणा और दिल्ली समेत 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी।