अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है। आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए सात मई को भेजा गया। उन्होंने बताया कि अभिनेता से अभी इस नोटिस पर जवाब मिलना बाकी है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के वकील सहाय ने सोमवार को फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया, ‘‘हमारी मुव्वकिल श्रीमति सिद्दीकी ने व्हाट्सऐप के जरिए भी नोटिस भेजा है। हालांकि, नवाजुद्दीन से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। नोटिस में गुजारा भत्ता और तलाक मांगा गया है।’’ सहाय ने कहा कि वह तलाक के नोटिस पर ज्यादा कुछ नही कह सकते हैं लेकिन अभिनेता और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं।

बता दें कि, नवाजुद्दीन और आलिया का निकाह 2009 में हुआ और उनके दो बच्चे हैं। इससे पहले नवाजुद्दीन का निकाह शीबा से हुआ था और यह वैवाहिक संबंध बहुत कम समय तक चला। 45 वर्षीय अभिनेता फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई से 12 मई को ही उत्तर प्रदेश के बुढाना चले गए हैं।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने बताया कि सिद्दीकी महाराष्ट्र के अधिकारियों से आवश्यक अनुमति लेकर अपने परिवार के साथ शनिवार को अपने मूल निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभिनेता और उनके परिवार की कोविड-19 की जांच की गई और उनकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। सिंह ने बताया कि इसके बावजूद उन्हें 14 दिन तक पृथक-वास में रहने को कहा गया है, जो अनिवार्य है।

नवाजुद्दीन ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘हाल ही में मेरी छोटी बहन की मृत्यु होने के कारण, मेरी 71 वर्षीय मां को दो बार बेचैनी के दौरे पड़ चुके हें। हमने राज्य सरकार द्वारा तय सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है। हम, अपने गृऊ नगर बुढाना मे पृथक-वास में हैं। कृपया आप भी घर में रहें, सुरक्षित रहें।’’

नवाजुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अभिनेता अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए पैतृक निवास आए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर अभिनेता यहां परिवार के अलावा किसी से नहीं मिलेंगे।

Previous articleपूर्व सांसद ने खोला ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा, BJP छोड़कर कांग्रेस में ‘घर वापसी’ के कयास
Next articleउत्तर प्रदेश के महोबा में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक पलटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 घायल