नवजोत सिंह सिद्धू ने पीड़ित किसानों को अपनी जेब से दिया 15 लाख का मुआवजा

0

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राजा सांसी के उन किसानों को अपनी जेब से 15 लाख रुपए की सहायता दी है जिनकी फसल आग लगने से बर्बाद हो गई थी।

फोटो- ANI

गौरतलब है कि, अप्रैल के महीने में इन किसानों की 202 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल शार्ट सर्किट से आग लग जाने से जल गई थी। उस समय सिद्धू ने घोषणा की थी कि किसानों को जितनी राशि सरकार देगी उतनी ही वह अपनी जेब से देंगे। सिद्धू ने वही वादा निभाते हुए किसानों को चेक से सहायता राशि दी।

सिद्धू ने यहां एक समाराेह में आगजनी से अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को अपनी ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्‍होंने कहा कि किसानों के प्रति वह अपनी जिम्‍मेदारी समझ कर यह राशि दे रहे हैं, उन्‍हें उम्‍मीद है कि इससे नुकसान उठाने वाले किसानों को राहत मिलेगी। बता दें कि, पंजाब में कांग्रेस कि सरकार है और सिद्धू अमृतसर से चुनाव जीत कर पंजाब विधानसभा पहुंचे है।

Previous articleEnglish ‘writer’ Chetan Bhagat gets Twitter lesson on grammar amidst Taj controversy
Next articleरजनीश कुमार होंगे SBI के नए चेयरमैन, 3 साल का होगा कार्यकाल