मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन तो यूपी के डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफ़ी मांगनी चाहिए

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (7 जून) को कोरोना वैक्सीन लगवा ली। मुलायम की वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर कर यूपी के डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

मुलायम सिंह यादव

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा, “सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।”

बता दें कि, अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जब अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री में वैक्सीन लगेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते। अखिलेश के इस बयान पर काफी सियासत भी हुई थी। बीजेपी ने इस पर कहा था कि ये देश के वैज्ञानिकों का अपमान है।

इसके बाद अखिलेश यादव ने इस पर सफाई भी दी थी कि उनका बयान वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के खिलाफ नहीं बल्कि भाजपा की नीयत के खिलाफ है। इसके बाद अखिलेश यादव के बयान फ्री वैक्सीन को लेकर आए कि भाजपा बहाना न बनाए। सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाए और वैक्सीन के लिए सरकार के पास क्या ठोस योजना है।

Previous articleअलीगढ़: साध्वी प्राची के मस्जिद में हवन करने के ऐलान से मचा हड़कंप, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Next article“ECB has gone over the top”: Ollie Robinson’s suspension from international cricket for old tweets evokes angry reactions from British PM, senior minister