सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो युवकों को लव जिहाद का अरोप लगाकर पीटा जा रहा है। घटना करौली गांव की बताई जा रही है। वीडियों में युवकों पर लड़की छेड़ने को लेकर मोरल पुलिसिंग करते हुए मार पिटाई करते हुए दिखाया गया है।
पुलिस के आने से पहले ही मोरल पुलिसिंग करते हुए लोगों ने युवकों को मार-मारकर लहुलुहान कर दिया। आपको बता दे कि इन दिनों ऐसी कई घटनाएं प्रकाश में आई है जब भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली। इस वीडियो में पीटने वाले युवकों को एक धर्म-विशेष का बताया जा रहा है। जबकि इन दोनों को पीटने वाला व्यक्ति अपना नाम राम सहाय बताकर पीट रहा है।
जबकि मोरल पुलिसिंग का एक ताजा मामला हरियाणा में देखने को मिला है जहां पर कुछ गोरक्षक दल ने पत्रकार समझकर एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र के सीने और पेट में कई बार चाकू से वार किए। जिसके बाद यह छात्र दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।