‘बेटा बाप के कामों को कभी अधूरा नहीं छोड़ता, लेकिन अखिलेश ने अपने पिता के इरादों को पूरा नहीं किया’

0

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो चरण बाकी हैं और ऐसे में अब सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। ऐसे में (3 मार्च) को नरेंद्र मोदी ने यूपी के मिर्जापुर की रैली को संबोधित किया। अंतिम चरण में 8 मार्च को 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी को चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

पीएम मोदी ने कहा कि, बेटा बाप के किए हुए कामों को कभी अधूरा नहीं छोड़ता, लेकिन अखिलेश ने अपने पिता के इरादों को भी पूरा नहीं किया, ये कैसा काम बोलता है। मोदी ने कहा कि, मुलायम सिंह यादव का वादा 13 साल बाद उनके बेटे भी पूरा नहीं कर पाए हैं, मुलायम सिंह 13 साल से एक पुल भी नहीं बना पाए। अखिलेश ने मुझे कहा कि जरा बिजली के तार को पकड़ कर तो देखो, आपके अपने नये यार 27 साल यूपी बेहाल से बहुत गले लगते हैं। यह मालूम नहीं है कि खाट किसकी खड़ी होगी, आपके यार तो खाट सभा करने निकले थे और लोग खटिया उठा कर ले गये, क्योंकि लोगों को पता था कि उनकी ही खाट है।

एक खाट सभा ने उनका हाथ बिजली के तार पर लगा, तो गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बचिये, तो राहुल जी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी चिंता नहीं कीजिये, यहां तार है पर बिजली नहीं होती। अब मुझे इसे छूने की जरुरत नहीं,लेकिन 11 मार्च को सपा-बसपा-कांग्रेस को करंट लगेगा। पीएम मोदी ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि, “बहनजी, मिर्जापुर के पत्थरों से आपको क्या नफरत थी? जब जांच शुरू हुई तो बताया गया कि पत्थर तो राजस्थान से लाया गया। जिनको मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत हो, वे आपके वोट के हकदार होंगे क्या?”

साथ पीएम मोदी ने कहा कि, यूपी में थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए भी रेट कार्ड लगा है, यहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है। यूपी के भ्रष्टाचार से अशोक चक्रधर की लाइनें याद आती हैं, उन्होंने कहा है कि नजराना, हकराना, शुकराना, जबराना, इन्हीं चार प्रकार के भ्रष्टाचार से यूपी बर्बाद है। इन सभी से मुक्ति की एक दवाई एक ही है- हराना, इसलिए आप सपा-कांग्रेस-बसपा को हराइये।

पीएम ने कहा कि, मैं सिर्फ वादे नहीं करता, काम करके दिखाता हूं, हम गुजरात से लेकर यहां तक की पाइपलाइन बिछा रहे हैं और अपने कार्यकाल में हम इसे पूरा करके दिखाएंगे। जब मैंने लालकिले से शौचालय बनाने की बात की तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन हमनें लाखों लोगों के घर में शौचालय बनाकर दिखाया। यहां सब कुछ होते हुए भी सरकार की नीयत खराब होने की वजह से यहां से रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग पश्चिम की तरफ जाते हैं

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही, मैं उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते विश्वास दिलाता हूं कि 11 मार्च को बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले किसानों का कर्जमाफ कर दिया जायेगा। बीजेपी शासित राज्य में 60 फीसदी से ऊपर किसानों को बीमा का फायदा मिला, लेकिन यूपी में 14 फीसदी किसानों को ही मिला मेरे कहने पर सवा करोड़ परिवारों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी, इसके बाद हमनें 5 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में देने की बात कही, 11 महीने में 1.80 करोड़ परिवारों को कनेक्शन दे चुके हैं।

 इतना ही नही साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, सपा-बसपा-कांग्रेस हमेशा एक दूसरे के खिलाफ रहते थे, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर ये सब इकट्ठे हुए।  8 तारीख को जब मैंने ‘मेरे प्यारे देशवासियों’ कहा इन्हें तब से दिक्कत है। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश मुझे भी काम बताते रहते हैं। अच्छी बात है, मुख्यमंत्री हैं। मैं यहां से सांसद हूं तो उनका हक बनता है, मुझे काम बताने का और अगर मुख्यमंत्री कोई काम बताये तो मुझे करना भी चाहिए। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों को 11 मार्च को करंट लगने वाला है। यह करंट जनता की ताकत के तार और उर्जा से लगेगा। अब यह सवाल नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी, यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है।

 

Previous articleमध्‍यप्रदेश: जब कंधे पर आलू की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
Next articleKer Budget focuses on women safety, proposes public register of sexual offenders