देश का राजधानी दिल्ली में फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर एक मॉडल से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में मूल रूप से बिहार की रहने वाली एक मॉडल से तीन लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मॉडल ने 26 दिसंबर को पुलिस को सूचित किया था कि तीन लोगों ने एक मकान में उससे बलात्कार किया।
उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों से 15-20 दिन पहले मिली थी और उन लोगों ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह मुंबई के एक फिल्म और टीवी निर्देशक से उसकी मुलाकात करवाएंगे।
वह 25 दिसंबर को उनसे एक मॉल में मिली जहां से वह उसे एक मकान में ले गए और उससे बलात्कार किया, पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
ख़बरों के मुताबिक, पीड़ित मॉडल दर्जनों भोजपुरी संगीत एल्बम व भजनों की एल्बम में काम कर चुकी है।