उत्तर प्रदेश: आसाराम के आश्रम में खड़ी कार से मिला नाबालिग लड़की का शव, 4 दिनों से थी लापता

0

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चार दिन पहले अपने घर से लापता हुई नाबालिग लड़की का शव शुक्रवार को दुष्कर्म के दोषी आसाराम के आश्रम में खड़ी एक कार से बरामद किया गया। आश्रम में खड़ी एक कार से लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

आसाराम

जानकारी के मुताबिक, कार पिछले कई दिनों से नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव स्थित आश्रम परिसर में खड़ी थी। सुबह कार से तेज बदबू आने पर आश्रम के कर्मचारियों ने गाड़ी खोली तो अंदर लड़की का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है और शव को कार में छिपाकर रखा गया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम आश्रम और कार की तलाशी ले रही है।

पुलिस ने बताया कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने जब उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। आगे की जांच जारी है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleExplicit sex ad near Delhi’s grocery shop; DCW chief lashes out at police, calls it ‘shameful’
Next articleदिल्ली: किराना दुकान के पास LED स्क्रीन बोर्ड पर चला सेक्स रैकेट का विज्ञापन, स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर साधा निशाना; बताया ‘शर्मनाक’