मंगलसूत्र और सिंदूर को लेकर ट्रोल हो रहीं नुसरत जहां को मिला मिमी चक्रवर्ती का साथ

0

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने रविवार को अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।संसद में सिंदूर और चूड़े में दिखने के बाद नुसरत की आलोचना हुई थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह ‘समावेशी भारत’ का प्रतिनिधित्व करती हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने रविवार को कहा, “मैंने अपनी दोस्त का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी, चाहे वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें। हर किसी की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान होना चाहिए। हमें तो जींस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया गया था। महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और हम भारत का प्रतिनिधित्व करतीं हैं।” इस के अलावा उन्होंने ट्वीट करके भी अपनी दोस्त का समर्थन किया।

25 जून को संसद में शपथ ग्रहण समारोह में शादी के बाद के नुसरत जहां के ‘गैर इस्लामी’ पहनावे की आलोचना करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक समूह ने संसद की नव-विवाहित सदस्य के खिलाफ फतवा जारी किया था। अभिनेत्री से नेता बनी नुसरत ने 19 जून को व्यापारी निखिल जैन से शादी की।

बंगाली फिल्मों की स्टार और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार सांसद बनीं नुसरत जहां 25 जून को लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद से ही चर्चा में हैं। साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ लेने को लेकर एक मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद नुसरत जहां ने एक विस्तृत बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया था।

टीएमसी की नवनिर्वाचित सांसद जहां ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भी मुस्लिम हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। जहां ने कहा, ‘मैं अभी भी मुस्लिम हूं और किसी को इस बात पर कमेंट नहीं करना चाहिए कि मैं क्या पहनूंगी। श्रद्धा, पहनावे से परे है और सभी धर्मों के अमूल्य सिद्धांतों पर विश्वास करने और अभ्यास करने के बारे में अधिक है।

संसद सत्र में नुसरत पूरी तरह पारंपर‍िक अंदाज में नजर आईं थीं। उन्होंने माथे पर स‍िंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत के इस अंदाज पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि माथे का सिंदूर, मंगलसूत्र गैर-इस्लामिक है। मुस्लिम कट्टरपंथियों की इस टिप्पणी पर नुसरत जहां ने जोरदार जवाब दिया है। नुसरत ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने उनसे कहा। उन्होंने एक विस्तृत बयान जारी कर कहा कि वह संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Previous articleजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा: गहरी खाई में बस गिरने से 35 लोगों की मौत, कई घायल
Next articleअधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने वाले आकाश के बचाव में उतरे पिता कैलाश विजयवर्गीय, बेटे को बताया ‘कच्‍चा खिलाड़ी’