देशभर में बुधवार (21 जुलाई) को ईद उल-अज़हा मनाई जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने देशभर में मनाई जा रहे मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद उल-अज़हा पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ईद-उल-जुहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान का भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।”
सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक! ईद-उल-जुहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।’’
Eid Mubarak!
Best wishes on Eid-ul-Adha. May this day further the spirit of collective empathy, harmony and inclusivity in the service of greater good.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2021
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है। ईद हम सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए यही कामना है। वहीं, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आप सभी ईद उल अजहा मुबारक हो।
आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक हो!#EidMubarak everyone. pic.twitter.com/zGQKIjJb2E
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2021
ईद के बाद बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार होता है। बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहते हैं। ये त्योहार रमज़ान का पाक महीने खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। इस बार सभी अपने घर पर ही ईद मना रहे हैं।