देश भर में आज मनाया जा रहा है ईद उल-अज़हा का त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को दी मुबारकबाद

0

देशभर में बुधवार (21 जुलाई) को ईद उल-अज़हा मनाई जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने देशभर में मनाई जा रहे मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद उल-अज़हा पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है।

ईद उल-अज़हा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ईद-उल-जुहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान का भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्‍याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्‍प लें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक! ईद-उल-जुहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।’’

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है। ईद हम सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए यही कामना है। वहीं, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आप सभी ईद उल अजहा मुबारक हो।

ईद के बाद बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार होता है। बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहते हैं। ये त्योहार रमज़ान का पाक महीने खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। इस बार सभी अपने घर पर ही ईद मना रहे हैं।

Previous articleजमीयत ने मदरसों पर झूठी रिपोर्टिंग के लिए ‘दैनिक जागरण’ को भेजा मानहानि का नोटिस, ‘बिना शर्त माफी’ मांगने की मांग की
Next articleउत्तर प्रदेश: 2 दलित महिलाओं पर सवर्ण वर्ग के पुरुषों ने किया हमला, एक आरोपी गिरफ्तार