युवराज सिंह, इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों ने जन्मदिन पर मोहम्मद सिराज को दी शुभकामनाएं

0

कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है, जिसमें युवराज सिंह और इरफान पठान भी शामिल है। प्रमुख नामों में भारत के पूर्व क्रिकेटर, इरफान पठान और युवराज सिंह भी शामिल है। वहीं, वर्तमान खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, चेतेश्वर पुजारा, नवदीप सैनी, रिद्धिमान साहा और अक्षर पटेल शामिल हैं।

मोहम्मद सिराज

 

मोहम्मद सिराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” सिराज ने इंस्टाग्राम पर जवाब दिया, “धन्यवाद भैया।” इसी तरह, युवराज ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मोहम्मद सिराज। कड़ी मेहनत करते रहो और धन्य रहो।” सिराज ने जवाब दिया, “धन्यवाद भैया।”

एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सिराज के साथ अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए खुद का एक उल्लसित वीडियो साझा किया। वीडियो में दोनों खिलाड़ी खुद का मनोरंजन करने के लिए शेर की आवाज निकालते दिख रहे थे।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत पहुंचते ही अपने पिता की कब्र पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। मोहम्मद सिराज के पिता का निधन उस समय हुआ था जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।

सिराज के पिता के मोहम्मद गौस का 53 वर्ष की आयु में 20 नवंबर को फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था। वे ऑटो चलाते थे। इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए लौट भी नहीं सके।

Previous articleFrom Yuvraj Singh to Irfan Pathan, cricketers line up to wish India’s new bowling sensation Mohammed Siraj
Next articleBJP’s list of candidates for Bengal has Babul Supriyo, actor Locket Chatterjee, Swapan Dasgupta, former Chief Economic Advisor Ashok Lahiri