देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। नई दिल्ली से मंडुवाडीह तक जाने वाली मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब ट्रेन संख्या-12582 अपने निर्धारित समय 10:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 13 से रवाना हुई। इस हादसे में किसी के भी घायल होने या किसी भी तरह के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
CORRECTION: Six coaches of Manduadih Express train derails at New Delhi Railway station; No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/huKssqKmW1
— ANI (@ANI) December 28, 2017
हालांकि स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना लेकिन जीआरपी और स्टेशन मैनेमेंट ने उसे संभाल लिया। हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।
ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रेन की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए।