सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें छोटे बच्चे अपने मन की बात कर रहे है। वह यहां प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानसेवक कहकर सम्बोधित करते हुए बताते है कि आपने पूर्व सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर दोबारा से जारी किया है।
‘मेरे मन की बात’ नामक इस वीडियो में बच्चे कहते है कि हमारे वैज्ञानिकों ने कई सारे सेटलाइट् छोड़े लेकिन इसका सारा श्रेय प्रधानसेवक ने ले लिया। इसके बाद बच्चों ने कई सारी पूर्व की योजनाओं के नाम गिनाते हुए कहा कि प्रधानसेवक जी आपने इन सभी योजनाओं को नये नामों से शुरू किया है।
इसके बाद बच्चों ने वीडियो में मोदी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि आपने पूर्व में कांग्रेस की योजनाओं का विरोध किया जिसमें आधार कार्ड व जीएसटी की बात कहीं लेकिन बाद में आपने इन्हीं योजनाओं को लागू कर दिया।
इसके बाद बच्चों ने नोटबंदी के अलावा और भी कई मुद्दों पर प्रधानसेवक को घेरा व अपने मन की बात में देश के कई मुद्दों पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।
आपको बता दे कि इससे पूर्व कांग्रेस ने (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हमला बोलते हुए कहा था कि PM मोदी अपने मासिक रेडियो का कार्यक्रम ‘मन की बात’ में वैसे तो हर विषय पर बेबाकी से बोलते हैं, लेकिन वह बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ‘मन की बात’ क्यों नहीं रखते।
पीएम मोदी द्वारा रेडियो कार्यक्रम मन की बात में अपने तीन साल के प्रदर्शन की चर्चा करने के संबंध में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा था कि प्रधानमंत्री एक प्रखर और मुखर वक्ता हैं। जबरदस्त संवाद करने की उनके अंदर काबलियत है। लेकिन इतने प्रखर वक्ता अस्पृश्ता, सहारनपुर की घटना, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर कभी मन की बात क्यों नहीं करते?
कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा था कि आईटी सेक्टर में हजारों लोगों की नौकरी खत्म की जा रही है। उन्हें पिंक स्लिप दी जा रही है। इस तरह प्रधानमंत्री पिंक क्रांति ले आये हैं। इस पर ‘मन की बात’ की बात क्यों नहीं होती। क्या यह आपके मन की बात है। उनके मन की बात नहीं है। क्या उनका मन बेरोजगारों की मन की बात से परे है।