खूनी इंटरनेट गेम ‘ब्लू वेल’ मुंबई के बाद अब धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्य में फैलता जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से ही ब्लू व्हेल गेम चर्चा में है। खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज की वजह से एक और जान चली गई, केरल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर लिया।
फोटो- अमर उजालामीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जुलाई को तिरुवंतपुरम में रहने वाले 16 वर्षीय छात्र ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से अपनी जान दे दी, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
ख़बरों के मुताबिक, लड़के की मां ने मंगलवार को एक मलयालम टीवी चैनल को बताया कि बेटे ने पिछले साल नवंबर में यह गेम डाउनलोड किया था। उन्होंने कहा कि बेटे ने बताया था कि गेम के अंतिम चरण में आत्महत्या या किसी की हत्या करनी पड़ती है। यह सुनकर वह घबरा गईं और उन्होंने बेटे से यह गेम नहीं खेलने को कहा।
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है, साथ ही अन्य लोगों से भी पुछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 12 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र से ब्लू ह्वेल गेम पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की थी।
बता दें कि भारत में इस खूनी इंटरनेट गेम ने इससे पहले दो किशोरों की जान ले ली है। गेम को खेलने के बाद सबसे पहले मुंबई के रहने वाले 14 साल के मनप्रीत ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद 10वीं में पढ़ने वाले अनकन डे ने गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए खुदकुशी कर ली, अनकन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
बता दें कि, मुंबई में एक किशोर की आत्महत्या के बाद इस गेम को बैन करने की बात संसंद में भी उठी। जिसके बाद इसको गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने गेम पर बैन लगा दिया है। आईटी मिनिस्ट्री ने बकायदा सर्कुलर जारी करके इस गेम को सोशल मीडिया सहित हर जगह से बैन की बात कही है।
जानिए क्या है ‘द ब्लू व्हेल गेम’: रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लू व्हेल एक अंडरग्राउंड गेम है। इस गेम में खिलाड़ी को 50 टास्क दिए जाते हैं। एक-एक कर सारे टास्क पूरे करते रहने पर आखिरी में सुसाइड के लिए उकसाया जाता है। साथ ही हर टास्क पूरा होने के साथ प्लेयर को अपने हाथ पर एक कट लगाने के लिए कहा जाता है। आखिरी में तो आकृति उभरती है, वो व्हेल की होती है।