कपिल शर्मा के फैन ने कहा- ‘मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं’, ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन बोले- “मैं तो अभी खुद घर बैठा हूं भाई”

0

बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मंगलवार (6 अप्रैल) की शाम को ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग (Ask Me Anything) सेशन में अपने फैंस से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके फैंस ने कॉमेडियन से कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया। इस दौरान एक फैन ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई, जिसका कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

कपिल शर्मा
फाइल फोटो

दरअसल, एक फैन ने कह दिया कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। क्या मुझे एक मौका मिल सकता है? इस पर सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन कपिल शर्मा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि मैं तो अभी खुद घर बैठा हूं भाई।

गौरतलब है कि, सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रसारण फरवरी के दूसरे हफ्ते में बंद हो गया था। इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी। शो के बंद होने के बाद दर्शक और उनके फैंस निराश हैं। ख़बरों के मुताबिक, शो मई 2021 से फिर से प्रसारित होगा।

बताया जा रहा है कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ, क्योंकि कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे। कपिल शर्मा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। करीब दो महीने पहले ही उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। कपिल ने हाल ही में अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। उन्होंने उसका नाम त्रिशान रखा है।

Previous articleबिहार: चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह ने थामा JDU का दामन
Next articleराहुल गांधी बोले- कोरोना के टीके की जरूरत पर बहस हास्यास्पद, हर भारतीय सुरक्षित जीवन का हकदार