बालीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आई है, उनमें संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है। हालांकि, उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं बताई जा रही है। बता दें कि, कनिका कपूर का मंगलवार रात को तीसरी बात कोरोना वायरस टेस्ट हुआ और तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच, कनिका कपूर ने उस पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण वाली बात बताई थी।
अपने पोस्ट में कनिका कपूर ने लिखा था, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण नजर आ रहे हैं, मैंने खुद का चेकअप कराया जो Covid-19 पॉजिटिव आया है। मैं और मेरी फैमिली कम्प्लीट क्वॉरंटीन में है और आगे के लिए मैं मेडिकल अडवाइस फॉलो कर रही हूं। कोई और संक्रमित ना हो इसके लिए मैं अकेले डॉक्टर की देखरेख में हूं। इसके साथ ही जिन लोगों के कॉन्टैक्ट्स में मैं रही हूं उनकी भी जांच की जा रही है।
अपने उस डिलीट किए गए पोस्ट के जरिए कनिका ने अपने फॉलोअर्स को क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी गई थी। उन्होंने लोगों से कहा था कि वे सेल्फ आइसोलेशन में रहें और कोई भी लक्षण नजर आए तो वे टेस्ट करवाएं। तब तक उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अपनी हालत बताते हुए यह भी लिखा था कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं।
बता दें कि, लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कनिका का ट्रीटमेंट चल रहा है और तीसरी बार हुए टेस्ट में भी वह पॉजिटिव पाई गई हैं। एसजीपीजीआईएमएस के डायरेक्टर प्रोफेसर का कहना है कि जब तक कनिका की 2 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आतीं तब तक उनका ट्रीटमेंट चलता रहेगा। बता दें कि, जिस पार्टी में कनिका गई थीं वहां पर कुछ नेता, बिजनेसमैन भी आए थे। हालांकि जिनसे भी कनिका का इंट्रैक्शन हुआ है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।