भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घातक स्तर पर पहुंच जाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को गुरुवार (14 दिसंबर) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही, दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषित वातावरण के कारण महज दो साल के दौरान उनके सिर के आधे बाल झड़ चुके हैं।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, उन्होंने आगामी 21 जनवरी को इंदौर में ‘सक्षम साइक्लोथॉन’ के आयोजन की घोषणा के कार्यक्रम में कहा, ‘मैं दिल्ली में पिछले दो साल से रह रहा हूं, वहां के घातक प्रदूषण के कारण इस अवधि में मेरे सिर के आधे बाल उड़ चुके हैं।’ बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के लिये प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है।
विजयवर्गीय, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन और इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में 21 जनवरी को आयोजित सक्षम साइक्लोथॉन में लगभग 25,000 साइकिल सवारों को जुटाकर नया रिकॉर्ड कायम करने का लक्ष्य तय किया गया है।
साथ ही विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर साइकिल चलायेंगे।
ईंधन संरक्षण और ऊर्जा के कुशल इस्तेमाल के महत्व के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पेट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) आयोजित कर रहा है। इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन इस आयोजन में सहभागी है।