यूपी बोर्ड के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में बलिया जिले में पत्रकारों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने बलिया के डीएम और एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।
बता दें कि, यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बलिया में पत्रकारों ने गिरफ्तार तीनों पत्रकारों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधी और डीएम एंव एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।
Jounalists in UP's Ballia district stage protest against the arrest of journalists in the UP board English paper leak case. Police is yet to clarify on the role of arrested journalists in the paper leak case. Agitating journalists demand suspension of DM, SP. pic.twitter.com/S687sogJ2G
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 4, 2022
गिरफ्तार पत्रकारों को आजाद कराने के लिए पत्रकार और मानवाधिकार संगठनों ने आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है।
स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी पेपर लीक मामले में खुद DM और उनके अधिकारियों नें पत्रकारों से वायरल प्रश्नपत्र मांगा था। जिसके बाद प्रशासन ने बलिया के तीन पत्रकारों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]