उत्तर प्रदेश: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में पत्रकारों का विरोध-प्रदर्शन, डीएम और एसपी को सस्पेंड करने की मांग

0

यूपी बोर्ड के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में बलिया जिले में पत्रकारों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने बलिया के डीएम और एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।

बलिया

बता दें कि, यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बलिया में पत्रकारों ने गिरफ्तार तीनों पत्रकारों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधी और डीएम एंव एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।

गिरफ्तार पत्रकारों को आजाद कराने के लिए पत्रकार और मानवाधिकार संगठनों ने आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी पेपर लीक मामले में खुद DM और उनके अधिकारियों नें पत्रकारों से वायरल प्रश्नपत्र मांगा था। जिसके बाद प्रशासन ने बलिया के तीन पत्रकारों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleWho is IAS officer Shailbala Martin, second civil servant after Tina Dabi to set internet on fire with marriage announcement?
Next articleLucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 12 runs in IPL match