J&K: पुलिस ने यूपी के रहने वाले लश्कर के आतंकी को कश्मीर से किया गिरफ्तार

0

सोमवार(10 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी मुनीर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर आतंकी के घर छुपे एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।

photo- ANI

समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि, आतंकी को लश्कर के कमांडर बशीर लश्करी से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकी का नाम संदीप कुमार शर्मा है जो कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी बताया जा रहा है।

मुनीर खान के अनुसार पकड़ा गया आतंकी कई गंभीर वारदातों की साजिश में शामिल रहा है जिसमें हथियार लूट समेत कई गंभीर घटनाएं भी शामिल है। ख़बरों के मुताबिक, साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हाल ही में बशीर लश्करी को मारा है।

संदीप शर्मा भी उसी घर में था, जहां लश्करी रुका हुआ था। लश्कर के आतंकी संदीप की मदद से एटीएम लूटते थे और वे गांव में अनैतिक कामों में लिप्त थे।’ आईजीपी के मुताबिक पुलिस लंबे समय से आतंकी की तलाश कर रही थी, साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleBajrangi bhaijaan actress has been jailed.
Next articleTwo arrested in actress Kritika Chaudhary murder case