बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सहित पूरे देश में गम का महौल है। करोड़ों सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए सुहागिन की तरह सजाया गया था। श्रीदेवी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हजारों लोगों ने बुधवार (28 फरवरी) को अंतिम विदाई दी। मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान में पति बोनी कपूर ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
अपनी मां के निधन के करीब 6 दिन बाद जाह्नवी कपूर ने पहली बार इंस्टाग्राम पर उनके साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है। इतना ही नहीं जाह्नवी ने अपने बर्थडे से 4 दिन पहले लोगों से बेहद ही इमोशनल अपील भी की है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मेरे बर्थडे पर मैं आप लोगों से इतना कहना चाहती हूं कि आप अपने पेरेंट्स से प्यार करें।’
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, अपनी मां को याद करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा कि, ‘मेरे दिल में तकलीफ देने वाला खालीपन आ गया है, पर मैं जानती हूं कि मुझे इसके साथ ही जीना सीखना होगा। इस खालीपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस कर सकती हूं। मैं आपको महसूस करती हूं कि किस तरह से आपने दर्द और उदासी से मुझे बचाया है, जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं तो मेरे पास याद करने को सिर्फ अच्छी बातें ही हैं।’
जाह्नवी ने आगे लिखा कि, ‘मेरे दोस्त हमेशा कहते थे कि मैं बहुत खुश रहती हूं, लेकिन अब मुझे मालूम चल रहा है कि मेरी ये खुशी आपकी वजह से थी। आपके होते हुए मेरे लिए कोई भी समस्या बड़ी नहीं थी। आपकी वजह से मुझे कभी किसी दूसरे की जरूरत भी नहीं पड़ी, आप मेरी आत्मा का हिस्सा हैं. मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी लिए हर चीज की वजह आप ही हैं। मां मैं आपके लिए गर्व की वजह बनना चाहती हूं, मैं हर सुबह इसी बात को याद करूंगी। क्योंकि मैं जानती हूं आप यहीं हैं, मैं आपको महसूस कर सकती हूं।’
जाह्नवी ने आगे लिखा कि, ‘आप मेरे अंदर हैं, आप खुशी में हैं, आप पापा में हैं। हमारे बीच जो भी है वह बहुत मजबूत है, यह बेशक से पूरा ना हो लेकिन शायद ये आगे बढ़ने के लिए काफी हो सकता है।’
जाह्नवी ने आगे लिखा कि, ‘आप मेरी मां को प्यार करते रहिए, पर ये जानिए कि मेरी मां का एक बड़ा हिस्सा वो है जो प्यार उन्होंने पापा के साथ बांटा है। उनके प्यार जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं है।’ जाह्नवी ने लोगों से अपने मां-पापा के प्यार का सम्मान करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, ‘उनके प्यार का सम्मान कीजिए, क्योंकि जब भी ऐसा नहीं होता है तो वह दुख देता है।’
जाह्नवी ने आगे लिखा कि, ‘मैंने और खुशी ने अपनी मां को खोया है, पर मेरे पापा ने अपनी ‘जान’ खो दी है। वो एक एक्टर, एक मां और एक पत्नी से कहीं ज्यादा थीं। वह अपने जिंदगी के सभी किरदारों में बेस्ट थीं।’ जाह्नवी ने कहा कि, ‘उन्हें प्यार करना और उनसे प्यार पाना बहुत मायने रखता है, वह सबके लिए अच्छी और दयालू थीं, ‘जाह्नवी का कहना है, ”वह नहीं जानती थी कि निराशा क्या होती है।’ आखिरी में जाह्नवी कपूर ने कहा कि, ”आप लोगों से जो प्यार और साथ हमें मिला है उसके लिए बहुत शुक्रिया।’
बता दें कि, इससे पहले श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद बोनी कपूर ने अपना दुख दुनिया के सामने बयां किया था। श्रीदेवी के निधन के बारे में उन्होंने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश लिखा था।
उन्होंने लिखा था कि, ‘एक दोस्त, पत्नी और अपनी दो जवान बेटियों की मां को खो देने के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं सभी परिवारवालों, दोस्तों, साथियों, शुभचिंतकों और मेरी श्री के अनगिनत प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं अर्जुन और अंशुला से मिले सहयोग और प्यार के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। वे मेरे, जाह्नवी और खुशी की शक्तियों के स्तंभ रहे। एक परिवार के नाते हमने इस दुख के पहाड़ का साथ में सामना करने की कोशिश की है।
दुनिया के लिए वह उनकी चांदनी थीं, एक बेहतरीन अदाकारा, लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्यार थीं, मेरी दोस्त, मेरी बेटियों की मां, वह हमारी दुनिया थीं। हमारी बेटियों के लिए वह उनकी जिंदगी थीं। हमारी दुनिया उनके इर्द-गिर्द ही थी।हम, मेरी पत्नी और जाह्नवी और खुशी की मां को विदा देते हैं। मेरा निवेदन है कि हमारी निजता का सम्मान करें। अगर आपको श्री के बारे में कुछ बात करनी ही है तो उनकी यादों के बारे में बात करें जो आपको उनसे जोड़ती हैं। वह एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
इस बात के लिए उनसे प्यार करें, उनका सम्मान करें। एक ऐक्टर की जिंदगी पर कभी पर्दा नहीं पड़ता है क्योंकि वे सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। इस वक्त मुझे मेरी बेटियों की चिंता है। हमें श्री के बिना रहने का रास्ता निकालना होगा और उनके बिना आगे बढ़ना होगा। वही हमारी जिंदगी थीं। वह हमारी शक्ति थीं और हमारे मुस्कुराने की वजह थीं। हम उनसे बेहिसाब प्यार करते हैं।भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हमारी जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं होगी।’
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 28, 2018
गौरतलब है कि हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री कही जाने वाली 54 वर्षीय अदाकारा की शनिवार 24 फरवरी को दुबई स्थित एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी। डिनर से पहले बाथरूम गईं श्रीदेवी चक्कर आने के बाद बेहोश होकर पानी भरे बाथटब में गिर गईं। देर तक डूबे रहने से उनकी सांस थम गई। हालांकि उनके मौत के तुरंत बाद कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन की बात सामने आई थी। दुबई के अभियोजक कार्यालय ने अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 72 घंटे बाद उनके शोकाकुल परिवार को सौंप दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को दुबई से मुंबई लाया गया।