JDU ने सांसद अली अनवर को संसदीय दल से किया निलंबित

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बुलाई गयी बैठक में भाग लेना जेडीयू सांसद अली अनवर को महंगा पड़ गया। जेडीयू ने कुछ ही घंटे बाद उन्हें पार्टी के संसदीय दल से सस्पेंड कर दिया है।

फोटो- ANI

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, अली अनवर को जेडीयू के संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है। उन्‍होंने सोनिया गांधी की बैठक में हिस्सा लिया था, उनकी ये कार्रवाई पार्टी विरोधी है।

वहीं दूसरी ओर ख़बर है कि, अली अनवर के बाद अब राज्यसभा में जेडीयू के संसदीय दल के नेता पद से शरद यादव को भी जल्द ही हटाया जा सकता है। बता दें कि, बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से ही अली अनवर नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठा रहे थे।

वहीं दूसरी और इस मामले में अली अनवर ने कहा कि जनता हमारे साथ है। आज जो देश की नीतियां हैं, उसे कोई न कोई तो तोड़ेगा। साथ ही अनवर ने कहा कि इसके लिए किसी न किसी अली अनवर को तो सामने आना ही होगा।

बता दें कि, महागठबंधन की सरकार तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले का सबसे पहले अली अनवर ने ही विरोध किया था। इसके बाद शरद यादव ने भी नीतीश के कदम की आलोचना की थी।

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार(11 अगस्त) को ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कह चुके हैं कि शरद यादव अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं और बीजेपी के साथ जाने का जो फैसला उन्होंने लिया था वो सबकी सहमति से लिया था।

Previous articleशर्मसार उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में 36 नवजात बच्चों की मौत से मचा हड़कम्प, बदहाल व्यवस्था से पल्ला झाड़ रही सरकार
Next articleगोरखपुर में नवजातों की मौत को नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बताया नरसंहार