कोकीन लेते हैं राहुल गांधी कहकर फंसे BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, अदालत ने भेजा नोटिस

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ड्रग लेने के आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले में अब जयपुर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे)-1 की अदालत ने बुधवार को सुब्रह्मण्यम स्वामी को नोटिस जारी करते हुए 11 सितंबर सुबह 10.30 बजे अदालत में पेश होने को कहा है। अदालत ने स्वामी से पांच जुलाई को उनके द्वारा दिए गए बयान पर उनसे जवाब मांगा है।

File Photo: TOI

अदालत ने स्वामी को अपने अधिवक्ता के माध्यम से वैध प्रारूप में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि उन्होंने स्वामी के आरोप के खिलाफ एसीजेएम की अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। बाद में उन्होंने एडीजे-1 की अदालत में आवेदन दाखिल करते हुए अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 357 (3) के तहत एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि आवेदन पर पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने स्वामी को 11 सितंबर को अदालत में मौजूद रहने को कहा है।

राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी कोकीन का सेवन करते हैं और अगर डोप टेस्ट करवाया जाए तो वह इस जांच में फेल हो सकते हैं। सुशील शर्मा ने कहा, “इस बयान का प्रसारण-प्रकाशन सभी टीवी चैनलों और अखबारों ने किया और इस प्रकार पूरे देश को इस बात की जानकारी मिली। इस प्रकार पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) दफ्तर आने वाले लोग यह कह कर हमारा मजाक उड़ाते थे कि आपकी पार्टी डोपर की पार्टी है। इससे मुझे सामाजिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।”

सुशील शर्मा ने स्वामी के बयान के खिलाफ याचिका दायर करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि को खराब करने और राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से यह बयान जारी किया गया। याचिकाकर्ता की मांग है कि स्वामी को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

Previous articleपाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को किया निष्कासित, भारत से राजनयिक संबध घटाने के बाद एक हवाई मार्ग भी किया बंद
Next articleSAT ने ‘खुलासा नियमों’ के पालन में खामी को लेकर NDTV पर 2 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा, फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा चैनल