VIDEO: तो इसलिए, इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने महिलाओं को बुरी तरह से पीटा

0

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी ने दो महिलाओं की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई करने वाली महिला पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी फेडेरल इंवेस्टिंग एजेंसी (FIA) की कर्मचारी है। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है। वहीं इस वीडियों के सामने आने के बाद मारपीट करने वाली महिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान जारी कर एजेंसी ने कहा कि गजला शहीन नाम की अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

 

Woman and her daughter beaten by FIA

See how brutally a Pakistani woman and her daughter is beaten by FIA in Islamabad Airport. Such a shame. No one bothered to took a stand.Everyone watching shamelessly. Share this video to get this video reached to the relevant authorities.

Posted by Summers CIIT on Tuesday, 18 April 2017

इस वीडियों में आप देख सकते है कि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला यात्री के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है।वो दोनों अपनी मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही हैं लेकिन लोग खड़े हो कर सिर्फ देख रहे हैं और उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नही आ रहा है।

वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Woman and her daughter beaten by FIA

See how brutally a Pakistani woman and her daughter is beaten by FIA in Islamabad Airport. Such a shame. No one bothered to took a stand.Everyone watching shamelessly. Share this video to get this video reached to the relevant authorities.

Posted by Summers CIIT on Tuesday, 18 April 2017

जनसत्ता कि ख़बर के अनुसार, जिन दो महिलाओं की पिटाई हो रही है वो मां-बेटी बताई जा रही हैं। सोशल साइट्स पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल साइट्स पर लिखा जा रहा है कि इन दोनों ने वाशरूम में टीशू पेपर की मांग की थी जिसके कारण इनकी पिटाई कर दी गई। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

Previous articleAamir Khan, Kapil Dev to get Dinanath Mangeshkar Award
Next articleNawaz Sharif narrowly survives Panamagate jolt as Supreme Court says ‘insufficient evidence’