अभिनेता इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, उन्हें क्या तकलीफ हुई और क्यों अस्‍पताल में भर्ती किया गया है, इस बारे में जानकारी अभी खुलकर सामने नहीं आई है।

इरफान खान
फाइल फोटो

बता दें कि, अभी हाल ही में एक्टर इरफान खान मां सईदा बेगम का इंतकाल हो गया था। वे बीमार होने के कारण जयपुर में उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेस‍िंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे।

बता दें कि, दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था- ‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।’

मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। इसके बाद कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो प्लेटफार्म पर उनकी फिल्म इंग्लिश मीडियम रिलीज हुई थी।

Previous articleTwo Hindu sadhus brutally murdered inside Uttar Pradesh’s Bulandshahr temple, accused Murari arrested
Next articleगुजरात: लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव, पुलिसकर्मी घायल, कई हिरासत में