डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी, पहली बार 73 के पार पहुंचा

0

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार रिकॉर्ड तोड़ गिरावट जारी है। बुधवार (3 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में एक बार फिर ऐतिहासिक रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। एक डॉलर की कीमत 73 रुपये 33 पैसे का हो गया है। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।

Photo: REUTERS

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाद बुधवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले अब रुपया 73.33 पर है। जबकि कुछ घंटे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 73.24 थी। यह रुपया का अबतक का सबसे निचला स्तर है।

रुपए में लगातार गिरावट की वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत माना जा रहा है। पिछले काफी समय से अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया काफी कमजोर हुआ है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बयान जारी कर रुपये की कीमतें गिरने से रोकने की बात कही गई है, हालांकि अभी उपायों का असर दिखना बाकी है।

क्योंकि हालात यह है कि इस वक्त एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला करंसी बन चुका है। वहीं गिरते रुपए की वजह से भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है। बुधवार को 36,285.05 पॉइंट पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 10,915.90 पर रहा।

Previous articleJustice Ranjan Gogoi sworn in as as 46th Chief Justice of India
Next articleभीमा कोरेगांव मामला: मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की रिहाई को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती