अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार रिकॉर्ड तोड़ गिरावट जारी है। बुधवार (3 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में एक बार फिर ऐतिहासिक रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। एक डॉलर की कीमत 73 रुपये 33 पैसे का हो गया है। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाद बुधवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले अब रुपया 73.33 पर है। जबकि कुछ घंटे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 73.24 थी। यह रुपया का अबतक का सबसे निचला स्तर है।
Indian #Rupee now at 73.33 versus the US dollar. pic.twitter.com/kMde7nS54B
— ANI (@ANI) October 3, 2018
रुपए में लगातार गिरावट की वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत माना जा रहा है। पिछले काफी समय से अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया काफी कमजोर हुआ है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बयान जारी कर रुपये की कीमतें गिरने से रोकने की बात कही गई है, हालांकि अभी उपायों का असर दिखना बाकी है।
क्योंकि हालात यह है कि इस वक्त एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला करंसी बन चुका है। वहीं गिरते रुपए की वजह से भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है। बुधवार को 36,285.05 पॉइंट पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 10,915.90 पर रहा।
Sensex currently at 36,285.05; Nifty currently at 10,915.90 pic.twitter.com/khqKBK7hCU
— ANI (@ANI) October 3, 2018