Home Hindi ICSI Result 2022: CSEET और सीएस फाउंडेशन के परिणाम icsi.edu पर घोषित;...

ICSI Result 2022: CSEET और सीएस फाउंडेशन के परिणाम icsi.edu पर घोषित; ऐसे करें चेक

0

ICSI Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने बुधवार (19 जनवरी) को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2022 और सीएस फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार CSEET फाउंडेशन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ICSI Result 2022

ICSI CSEET का आयोजन 8 और 10 जनवरी 2022 को हुआ था और ICSI CS फाउंडेशन का एग्‍जाम 3 और 4 जनवरी 2022 को हुआ था। रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक और इससे जुडी जरूरी बातें यहां नीचे चेक करें।

ऐसे चेक करें परिणाम:

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर दिये गए सेक्‍शन ‘Latest’ में जाएं।
  • फिर वहां दिये गए लिंक CS Foundation results 2021-22 पर या CSEET January 2022 Result पर क्‍ल‍िक करें।
  • अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपके स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • भविष्य में आगे के लिए उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

सीएस फाउंडेशन परीक्षा और आईसीएसआई सीएसईईटी के लिए एक औपचारिक ई-परिणाम-सह-अंक विवरण भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

ICSI ने जून 2022 फाउंडेशन, कार्यकारी और व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था। जहां आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन की परीक्षाएं 15 जून और 16 जून को होंगी। वहीं आईसीएसआई सीएस की कार्यकारी और व्यावसायिक परीक्षा 1 जून से आयोजित की जाएगी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]
Previous articleBharatPe founder Ashneer Grover goes on leave after abusive video with wife goes viral
Next articleWith 426 passengers on board, 2 IndiGo planes came close to collision in Bengaluru; DGCA threatens to take strictest action for hiding incident