यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की पहली एससी महिला टॉपर टीना डाबी बुधवार को जयपुर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे के साथ सात फेरे लेंगी। इस शादी में दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से कई बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में होगी जबकि रिसेप्शन 22 अप्रैल को होगा। शादी समारोह के दौरान सिर्फ परिवार के लोग और चुनिंदा मेहमान ही मौजूद रहेंगे। जयपुर में हाई-प्रोफाइल शादी में कई राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों और वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है।
डाबी वर्तमान में राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि गावंडे पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, राजस्थान के निदेशक हैं। दोनों की मुलाकात पिछले साल हुई थी। अतहर से तलाक लेने के कुछ महीनो बाद टीना की दोस्ती प्रदीप के साथ हुई। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक, टीना और प्रदीप मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे। प्रदीप गावंडे मराठी परिवार से हैं, जबकि टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। इसलिए, शादी की रस्मों में मराठी और राजस्थानी परंपरा देखने को मिलेंगी।
बता दें कि, IAS टॉपर टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से हुई थी। टीना और अतहर आमिर खान दो साल तक शादी में रहने के बाद पिछले साल आपसी तलाक के जरिए अलग हो गए। शादी के वक्त अतहर खान राजस्थान में ही पोस्टेड थे, लेकिन तलाक के बाद वह जम्मू कश्मीर कैडर लेकर अपने गृह राज्य चले गए। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]