आईएएस दंपती-2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर खान जो अपनी-अपनी उपलब्धियों के लिए तुरंत सुर्खियों में आ गए और बाद में शादी के बंधन में बंध गए थे। आखिरकार, उन्हें कानूनी तौर पर अलग होने के लिए अदालत से मंजूरी मिल गई है। दोनों ने करीब 9 महीने पहले जयपुर की फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की थी। मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें अलग होने की इजाजत दे दी। उस वक्त दोनों कोर्ट में मौजूद थे।
बता दें कि, ‘सेलिब्रिटी’ जोड़े ने मार्च 2018 में शादी की थी और उनकी प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ है। टीना जब यूपीएससी की टॉपर बनीं तो उसी साल अतहर ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
उत्तराखंड के मसूरी में प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अपने प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों के बीच प्यार होने के बाद इन्होंने अप्रैल 2018 में शादी कर ली थी। दो अलग-अलग धर्मों का होने की वजह से दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था।
इन दोनों ने अपनी ट्रेनिंग के तहत लंदन की यात्रा भी की थी। दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में, टीना जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अतहर जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।
शादी के बाद टीना ने खान को अपने सरनेम में जोड़ लिया था, हालांकि तलाक की अर्जी से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘खान’ हटा दिया था। इसके बाद अतहर ने टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। टीना हिंदू हैं और आमिर मुस्लिम इसी वजह से दोनों के इस रिश्ते को कई हिंदू संगठनों ने ‘लव जिहाद’ का नाम दिया था। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)