बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुद को बताया PM मोदी का फैन, राजनीति में आने को लेकर कही बड़ी बात

0

बॉलिवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘फैन’ बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति में कदम रखने में कोई हर्ज नहीं है। बता दें कि कंगना पिछले साल रितिक रोशन और आदित्य पंचोली जैसे अभिनेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई थीं। हर बार की तरह एक बार फिर उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है।

PHOTO: DNAIndia

न्यूज 18 के ‘राइजिंग इंडिया समिट’ में शामिल होने पहुंचीं कंगना ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि, ‘यह एक शानदार क्षेत्र है, लेकिन अक्सर लोग इसे गलत समझते हैं। बस मुझे राजनेताओं का फैशन सेंस बिल्कुल नहीं पसंद है। चूंकि जैसे कपड़े मैं पहनती हूं और जिस तरह बोलती हूं, उससे नहीं लगता कि कोई भी पार्टी मुझे अपना हिस्सा बनाएगी। हां, अगर वे मेरे फैशन सेंस को नहीं बदलेंगे और मुझे मेरी मर्जी के मुताबिक बोलने देंगे तो मुझे राजनीति में आने में कोई दिक्कत नहीं है।’

NBT के मुताबिक, वहीं खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन बताते हुए कहा, ‘मैं पीएम मोदी की सफलता के कारण उनकी बड़ी फैन हूं। नौजवान महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हमारे पास सही रोल मॉडल होने चाहिए। मेरा मतलब एक आम आदमी के काम और उसकी इच्छाओं से है। जब हमारे पास चायवाला प्रधानमंत्री होता है, तब वह सिर्फ जीत नहीं होती बल्कि लोकतंत्र की जीत होती है।’

कंगना ने आगे कहा कि, ‘मैं एक राष्ट्रवादी हूं और एक प्रतिनिधि के रूप में मेरी खुद की प्रगति देश के विकास से जुड़ी है। मैं धर्म में विश्वास नहीं रखती और खुद को सिर्फ भारतीय मानती हूं। मैं भारतीय हूं और भारत में पैदा हुई हूं। मेरी इसके अलावा और कोई पहचान नहीं है।’ बता दें कि पिछले कुछ समय से मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कंगना राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी कर रही हैं।

Previous articleRepublic, Times Now, Zee News stopped from covering JNU protests
Next articleअब सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर!