HSSC LDC Results 2020 Declared: हरियाणा SSC ने जारी किया क्लर्क का रिजल्ट, उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर करें चेक

0

HSSC LDC Results 2020 Declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DHBVNL, हरियाणा के लोअर डिवीजनल क्लर्क की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार HSSC LDC भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। आयोग ने 25 फरवरी, 2020 को कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।

HSSC LDC Results 2020
फाइल फोटो

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “उपरोक्त उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 23.02.2021 से 26.02.2021 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में सुबह 09.00 बजे रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। उन्हें सभी मूल दस्तावेज को लाने के लिए भी निर्देशित किया जाता है। सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट, एक आईडी प्रमाण और डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रतिलिपि भी साथ लाना होगा।”

HSSV LDC परिणाम 2020 की जाँच कैसे करें:

  • सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां,”Result of Written Examination and notice to candidates for Scrutiny of Documents for the post of Lower Divisonal Clerk of DHBVNL ,Haryana Cat No. 04,” appearing under the “Results” section लिखा हो।
  • HSSC LDC Result 2020 PDF फॉर्म में आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • नीचे स्क्रॉल करें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।
Previous articleZee News claims Adhyayan Suman dies by suicide, apologises after condemnation; Shekhar Suman says ‘extremely touched by Arnab Goswami’s kind gesture’
Next articleIndependent MP Mohan Delkar found dead in Mumbai hotel, suicide note recovered from room