बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को पूरा करने के लिए मुंबई की सड़को पर साइकिल चलाते हुए नजर आएं। लेकिन इस दौरान सेफ्टी का ख्याल न रखते हुए ऋतिक सेल्फी लेते हुए साइकिल चला रहे है, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, ॠतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ॠतिक ने लिखा, ‘इस पहल पर मुझे बहुत गर्व हो रहा है!’ इसी के साथ ही ऋतिक ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करने का संदेश दिया है।
लेकिन इस दौरान सेफ्टी का ख्याल न रखते हुए ऋतिक सेल्फी लेते हुए साइकिल चला रहे है, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सड़कों पर फिटनेस मंत्र देते ऋतिक की इस वीडियो की एक यूजर ने मुंबई पुलिस से भी शिकायत की।
बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं हैं, जब ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका हैं।
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India ?? get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
Helmet pehno sir
— JUST IMAGINE (@Candid_HRavi) May 23, 2018
Please wear a helmet while biking too and do not use mobile phone while cycling on busy streets of mumbai….
— Pooja Gianchandani (@theskillspundit) May 23, 2018
This is called violation of traffic rules. @MumbaiPolice what you are going to do now?@iHrithik you should have done it in open ground rather than on busy road.
— DuttRisky (@duttrisky) May 23, 2018
Please share the location details for us to inform the concerned traffic division.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 23, 2018
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिया था फिटनेस चैलेंज :
बता दें कि, कुछ दिनों पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया था। राठौर ने मंगलवार (22 मई) को पुशअप्स करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया था। उन्होंने इस विडियो में लोगों ने अपने ‘फिटनेस मंत्र’ का एक विडियो शूटकर उसे शेयर करने का आग्रह किया था। खेल मंत्री ने अपनी मुहिम में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और विराट कोहली को भी टैग किया था।
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video ?and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in? pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
साइना नेहवाल ने किया पूरा :
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को पूरा करने के लिए साइना नेहवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह डेड लिफ्टिंग करते दिखाई दे रही हैं। साइना का कहना है कि वह खुद को फिट रखने के लिए डेड लिफ्टिंग किया करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने खेल मंत्री को फिटनेस चैलेंज देने के लिए थैंक्यू भी कहा। वहीं उन्होंने राणा दुग्गाबती, पीवी सिंधु और गौतम गंभीर को फिटनेस चैलेंज दिया।
Thank u so much @Ra_THORe sir for challenging me ?..#HumFitTohIndiaFit ???
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video ?and I challenge @RanaDaggubati @Pvsindhu1 and @GautamGambhir ?? pic.twitter.com/XEaJ9tPj2W
— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 2018
विराट कोहली ने पीएम मोदी को किया चैलेंज :
वहीं, विराट कोहली ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया और इसे पूरा करते हुए तीन अन्य लोगों को इसमें टैग किया। इसमें अनुष्का शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार भी कर लिया।
विराट कोहली ने बुधवार(23 मई) को ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है। अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को यही चुनौती देना चाहूंगा।’
बता दें कि, कोहली ने अपने इस ट्वीट के साथ में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। कोहली के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है।
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. ???? #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
पीएम मोदी ने स्वीकारा विराट का चैलेंज :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार(24 मई) की सुबह ट्वीट कर लिखा- विराट कोहली आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। मैं अपना फिटनेस चैलेंज विडियो जल्द शेयर करूंगा। बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी और अनुष्का शर्मा की ओर से इस बारे में जवाब आना बाकी है।
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018