देश का राजधानी दिल्ली के वजीराबाद गांव में बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में हिंदुओं और मुस्लिमों को अलग-अलग सेक्शनों में बिठाए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला सामने आने के बाद नार्थ MCD ने मामले की प्राथमिक जांच में प्रिंसिपल को दोषी पाया। इसके बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया।
यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने बुधवार को बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल प्रमुख को 25 अक्टूबर तक छात्रों को सेक्शन आवंटित करने में अपनाई गई प्रक्रिया का ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपीसीआर ने कहा, “नोटिस में स्कूल प्रमुख को यह निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों का बीते छह महीने का अटेंडेंस का रिकॉर्ड और जुलाई में हुए सेक्शन बंटवारे से पहले और बाद किस क्लास में कितने बच्चे हैं, इसकी जानकारी दें। बच्चों को अलग-अलग सेक्शन में किस आधार पर डाला गया है, अलग-अलग कक्षाओं में अलग-अलग धर्म के बच्चों को बैठाने का कारण बताएं।”
आयोग ने एनडीएमसी के शिक्षा निदेशक को इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने और घटनाओं का विवरण आयोग के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। डीसीपीसीआर ने यह भी आदेश दिया है कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी है। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा शासित एमसीडी स्कूल में धर्म के आधार पर बच्चों को अलग-अलग कमरों में बिठाने की यह हरकत देश के संविधान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश है। मैंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक को मामले की पूरी जांच कर शुक्रवार तक रिपोर्ट देने को कहा है।”
बीजेपी शासित एमसीडी स्कूल में हिन्दू-मुसलमान बच्चों को अलग अलग कमरों में बिठाने की यह हरकत देश के संविधान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश है।
मैंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक को मामले की पूरी जांच कर शुक्रवार तक रिपोर्ट देने को कहा है।@narendramodi@ArvindKejriwal @PMOffice_India pic.twitter.com/QxRxw4ATqk
— Manish Sisodia (@msisodia) October 10, 2018
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा वजीराबाद में तैनात कुछ शिक्षकों कथित रूप से एक प्राथमिक विद्यालय में हिंदू और मुस्लिम छात्रों को अलग-अलग सेक्शनों में बांट रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के पास 9 अक्टूबर तक के उत्तरी एमसीडी बॉयज स्कूल, वजीराबाद गांव, गली नंबर 9 के उपस्थिति रिकॉर्ड हैं, जिससे ये बात साबित होती है।
कक्षा IA: 36 हिंदू, IB: 36 मुस्लिम
IIA: 47 हिंदू, IIB: 26 मुस्लिम और 15 हिंदू, IIC: 40 मुस्लिम
IIIA: 40 हिंदू, IIIB: 23 हिंदू और 11 मुस्लिम, IIIC: 40 मुस्लिम, IIID: 14 हिंदू और 23 मुस्लिम
IVA: 40 हिंदू, IVB: 19 हिंदू और 13 मुस्लिम, IVC: 35 मुसलमान, IVD: 11 हिंदू और 24 मुस्लिम
VA: 45 हिंदू, VB: 49 हिंदू, VC: 39 मुस्लिम और 2 हिंदू, VD: 47 मुसलमान