भारत में जारी ‘मी टू’ अभियान ने बुधवार (10 अक्टूबर) को और भी तूल पकड़ी और कई महिलाओं ने अपने अनुभवों का सार्वजनिक तौर पर साझा किया जबकि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और अभिनेता आलोक नाथ के साथ नए नाम भी इसके निशाने पर आए। कांग्रेस भी इस चर्चा में शामिल हो गई। उसने मांग की कि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें या तत्काल इस्तीफा दें।
मोदी सरकार अब भी इसपर खामोशी बनाए है। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद से बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन और पत्रकारों ने अकबर के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब उनके साथ काम कर चुकी वरिष्ठ पत्रकारों ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है तो वह पद पर कैसे बने रह सकते हैं। मामले की जांच कराई जाए।’’
गायक कैलाश खेर, रघु दीक्षित, कमेंटेटर सुहेल सेठ और महिला कॉमिक स्टार अदिति मित्तल भी बुधवार को ‘मी टू’ की चपेट में आए, जिनपर यौन उत्पीड़न, बदसलूकी, गलत तरीके से छूने जैसे आरोप लगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि किसी के भी खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि आमतौर पर महिलाएं इस बारे में बोलने से डरती हैं। मेनका गांधी ने एक समाचार चैनल को कहा, ‘‘ ताकतवर पदों पर बैठे पुरूष अक्सर ऐसा करते हैं। यह बात मीडिया, राजनीति और यहां तक कि कंपनियों में वरिष्ठ अधिकारियों पर भी लागू होती है।’’
सुहेल सेठ पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
‘मी टू’ अभियान के तहत अब कमेंटेटर और लेखक सुहेल सेठ पर यौन शोषण का आरोप लगा है। मंगलवार को एक अनजान महिला ने व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें सेठ पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि सेठ ने मीडिया से बात करते हुए खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। कथित तौर पर यह घटना अगस्त 2010 की है। ट्विटर पर एक अज्ञात महिला, जिसका ट्विटर प्रोफाइल अनिशा शर्मा है, उसने एक व्हाट्सप्प के मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है।
In my WhatsApp messages, an anonymous story about Suhel Seth, who repeatedly asks a 17-year-old girl to join him for drinks, based off one DM, and a birthday wish. @weeny @AGirlOfHerWords @TheRestlessQuil pic.twitter.com/YwvZi783fo
— ???Anisha Sharma??? (@ghaatidancer) October 9, 2018
महिला ने लिखा है कि ये मेरा किसी के साथ का चैट है। जिसमें मुझे पता चला था कि सुहेल सेठ ने किसी 17 वर्षीय महिला को साथ में शराब पीने के लिए ऑफर दिया था। अनिशा शर्मा के मुताबिक, ”मैं 17 साल की थी और मैं ट्विटर पर सुहेल सेठ को फॉलो करती है। मैंने उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी। एक दिन मैंने सुहेल सेठ को लैंड एंड की कॉफी शॉप में देखा। जब मैं बाहर निकल रही थी। बाद में, मैंने उन्हें यह कहने के लिए ट्वीट किया कि मैंने उन्हे देखा था।
महिला ने आगे लिखा है कि मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपको सामने से देखकर कुछ नहीं बोल पाई। सुहेल सेठ ने इसके बाद एक डायरेक्टर मैसेज कर के बोला मुझे आना चाहिए था। इसी रात को जब मैं माता-पिता के साथ डिनर कर रही थी तो एक और सुहेल सेठ का डायरेक्ट मैसेज आया, मेरे रूम में मेरे साथ शराब पीओगी क्या? उनके मैसेज के अंत में लिखा था- ‘big wild kiss’ मैं चौंक गई और मैंने डर से इस मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया और मैंने सुहेल सेठ को ब्लॉक कर दिया”
एक और महिला ने बताई आपबीती
इसके अलावा नताशजा राठौर नाम की एक और महिला ने ट्विटर पर अपनी आपबीती बताई है। महिला ने लिखा है कि मैं प्रचार के लिए ऐसा नहीं कर रही हूं। मैं पैसे के लिए यह नहीं कर रही हूं। मैं किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए ऐसा नहीं कर रही हूं। मैं पूरी तरह से अपराधियों से मुकाबला करने के लिए और अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह कर रही हूं। यह मुश्किल है- लेकिन यह समय के बारे में है। यह सुहेल सेठ को मेरा #मीटू संदेश है। राठौर ने अपने व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिन्हें सुहेल सेठ ने भेजा था। उसने याद किया कि वह अपने कार्यालय में सुहेल सेठ से कैसे मिली थी।
https://twitter.com/natashjarathore/status/1049945582259847168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1049945582259847168&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fsuhel-seth-accused-of-serious-sexual-misconduct-two-women-come-forward-with-horrifying-details%2F212429%2F
महिला ने लिखा है कि उस रात मुझे बलात्कार न करने के लिए धन्यवाद। मुझे घर छोड़ने के लिए अपने ड्राइवर भेजने के लिए धन्यवाद… समय के साथ, मैंने आपको प्रबंधित करना सीखा है। लेकिन किसी भी महिला को कभी भी शक्ति का दुरुपयोग ‘प्रबंधन’ करना और ‘यौन उत्पीड़न’ का प्रबंधन करना चाहिए। महिला ने आरोप लगाया है कि सेठ ने अंत तक अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया था।
https://twitter.com/natashjarathore/status/1049945331302043648?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1049945331302043648&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fsuhel-seth-accused-of-serious-sexual-misconduct-two-women-come-forward-with-horrifying-details%2F212429%2F
आलोक नाथ पर लगा एक और आरोप
सज्जन पुरुष के तौर पर पहचाने वाले बॉलीवुड के बाबू जी उर्फ आलोक नाथ जो पहले से ही यौन शोषण के आरोपों में घिरे हैं उनपर आज अदाकार संध्या मृदुल ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। नाथ ने टेलीफिल्म में मृदुल के पिता का किरदार निभाया था। इसमें दिवंगत रीमा लागू उनकी मां बनी थीं। इसकी शूटिंग कोडैकनाल में हुई थी।
मृदुल ने लिखा है कि एक दिन जब शूटिंग जल्दी समाप्त हो गयी और टीम रात को खाना खाने गयी तो सीनियर कलाकार ने बहुत ज्यादा शराब पी ली और वहां से चीजें बिगड़ गयीं। अदाकारा ने लिखा, ‘‘उन्होंने जोर दिया कि मैं उनके साथ बैठूं लेकिन मैं बहुत असहज हो गयी। मेरे साथी कलाकारों ने समझा कि क्या हो रहा है और उन्होंने वहां से मुझे निकाला।’’
उन्होंने यह भी बताया कि होटल लौटने के कुछ समय बाद नाथ नशे की हालत में कमरे तक पहुंच गये। मृदुल ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन नाथ ने धक्का दिया और मेरी तरफ आने लगे। उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया कि मैं तुम्हें चाहता हूं, तुम मेरी हो।