भारतीय स्टार निशानेबाज़ जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशनल (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में भारत को पहला मेडल दिलाया। दोनों शूटर्स ने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बता दें यह इवेंट दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हो रहा है। मंगलवार 24 अक्टूबर से शुरू हुए इस वर्ल्डकप में कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 8 टीमें मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी। भारत की 2 टीमें इस विश्वकप में खेल रही हैं।
एक-एक टीम राइफल और पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी, पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय और हिना सिद्धू भारत की मिश्रित टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
India's Jitu Rai & Heena Sidhu win gold medal in 10m air pistol mixed team event at International Shooting Sports Federation World Cup Final
— ANI (@ANI) October 24, 2017