चौतरफा आलोचना के बाद बैकफुट पर वसुंधरा सरकार, सिलेक्ट कमेटी को भेजा विवादित बिल

0

नेताओं, मजिस्ट्रेटों और अफसरों के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई के लिए इजाजत लेने वाले विवादित विधेयक को राजस्थान सरकार ने विधानसभा में पेश कर दिया है। वसुंधरा सरकार ने ‘दंड विधियां (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2017’ को सोमवार (23 अक्टूबर) को विधानसभा में पेश किया। अध्यादेश पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी विधायकों ने भी अध्यादेश का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया।

File Photo: The Indian Express

विधानसभा के अंदर और बाहर सियासी बवाल के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विवादित अध्यादेश को सिलेक्ट कमिटी को भेज दिया है। सिलेक्ट समिति को विधेयक सौंपे जाने का मतलब है कि यह विवादित अध्यादेश अब ठंडे बस्ते में चला गया है। बता दें कि सोमवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद वसुंधरा सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा है।

दरअसल, वसुंधरा सरकार के इस विवादित बिल लेकर कांग्रेस के साथ-साथ खुद बीजेपी के भी कुछ नेता विरोध कर रहे हैं। राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी ने वसुंधरा राजे सरकार के नए कदम को अंसवैधानिक करार दिया है। घनश्याम तिवारी ने कहा कि ये आपातकाल की तरह है और मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार को इसपर दोबारा विचार करना चाहिए।

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इस विधेयक को सोमवार को संशोधन के लिए सदन के पटल पर रखा और उसके बाद कांग्रेस सदस्य विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए। इस विधेयक का विरोध करते हुए सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी भी सदन से बाहर चले गए। कांग्रेस विधायकों ने सरकार और विधेयक के विरोध में सदन में नारे लगाए।

वसुंधरा सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बिल को विधान सभा की सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाना एक स्मार्ट मूव है। राजे ने अपने लोकतांत्रिक स्वभाव का परिचय दिया है।’

इस बिल का क्यों हो रहा है विरोध?

दरअसल, इस विधेयक का इसलिए विरोध हो रहा है क्योंकि इससे नेताओं, जजों और अधिकारियों के खिलाफ किसी भी मामले में आसानी से कार्रवाई नहीं हो पाएगी और ये उन्हें बचाने का ही काम करेगा। ये विधेयक क्रिमिनल कोड ऑफ प्रोसिड्योर,1973 में संशोधन करती है। इसके तहत जब तक राजस्थान सरकार किसी मामले की जांच करने के आदेश नहीं देती, तबतक मीडिया लोकसेवकों के नाम उजागर नहीं कर सकता है।

सीआरपीसी में संशोधन के इस बिल के बाद सरकार की मंजूरी के बिना इनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया जा सकेगा। यही नहीं, जब तक एफआईआर नहीं होती, मीडिया में इसकी रिपोर्ट भी नहीं की जा सकेगी। ऐसे किसी मामले में किसी का नाम लेने पर दो साल की सजा भी हो सकती है। यह विधेयक मौजूदा या सेवानिवृत न्यायधीश, दंडाधिकारी और लोकसेवकों के खिलाफ उनके अधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान किए गए कार्य के संबंध में कोर्ट को जांच के आदेश देने से रोकती है।

इसके अलावा कोई भी जांच एजेंसी इन लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन पक्ष की मंजूरी के निर्देश के बिना जांच नहीं कर सकती। अनुमोदन पदाधिकारी को प्रस्ताव प्राप्ति की तारीख के 180 दिन के अंदर यह निर्णय लेना होगा। विधेयक में यह भी प्रावधान है कि तय समय सीमा के अंदर निर्णय नहीं लेने पर मंजूरी को स्वीकृत माना जाएगा।

विधेयक के अनुसार जबतक जांच की मंजूरी नहीं दी जाती है तब तक किसी भी न्यायधीश, दंडाधिकारी या लोकसेवकों के नाम, पता, फोटो, परिवारिक जानकारी और पहचान संबंधी कोई भी जानकारी न ही छापा सकता है और ना ही उजागर किया जा सकता है। विवादित बिल को जयपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका पर 27 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

 

Previous articleहीना सिंधू और जीतू राय ने ISSF विश्व कप फाइनल में जीता गोल्ड मैडल
Next articleTipu Sultan’s descendant demands apology from motor-mouth BJP minister