गुजरात के AAP प्रमुख गोपाल इटालिया बोले- ‘हार्दिक पटेल को कांग्रेस से शिकायत करने के लिए AAP में शामिल हो जाना चाहिए’

0

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने खुला ऑफर दिया है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि कांग्रेस से शिकायत करने के बजाय उन्हें आम आदमी पार्टी में योगदान देना चाहिए।

हार्दिक पटेल
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए गोपाल इटालिया ने कहा कि, “अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें आप जैसी विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। कांग्रेस से शिकायत करने और अपना समय बर्बाद करने के बजाय उन्हें यहां योगदान देना चाहिए… कांग्रेस जैसी पार्टी में उनके जैसे समर्पित लोगों के लिए जगह नहीं होगी।”

गौरतलब है कि, हार्दिक पटेल ने राज्य नेतृत्व पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि उन्हें अब तक स्पष्ट जिम्मेदारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे दूल्हे को जबरन नसबंदी के लिए मजबूर किया गया हो। एक दिन पहले ही हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया था कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि ‘मैं पार्टी छोड़ दूं।’

 

गुजरात में सौराष्ट्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु और राजकोट नगर निगम के पूर्व नेता वशरामभाई सागठिया गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे।

बता दें कि, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां जोर शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हाल ही में गुजरात में एक बड़ा रोड शो कर चुके हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleVIDEO: बिहार में BJP के सहयोगी जीतन राम मांझी बोले- मैं राम को नहीं मानता, वे भगवान नहीं, सिर्फ रामायण के पात्र
Next articleJoe Root steps down as England Test captain following West Indies defeat