प्रदूषण पर एक अहम बैठक में भाग न लेने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।
दरअसल, दिल्ली में कुछ दिनों पहले प्रदूषण को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भाजपा सांसद गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान वो भारत-बांग्लादेश मैच की वजह से इंदौर में थे। जब वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी और गंभीर की पोहे-जलेबी खाते हुए एक फोटो शेयर की, तो गंभीर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। ऐसे में गंभीर ने एक ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंजभरे अंदाज में सवाल किया ‘जल या जलेबी?’।
अपने इस ट्वीट को लेकर भी भाजपा सांसद गौतम गंभीर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
जल या जलेबी ???? @ArvindKejriwal
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 18, 2019
बता दें कि, बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) की एक रिपोर्ट में दिल्ली के पानी की गुणवत्ता को बेहद खराब बताया गया है। शायद इसी को लेकर गंभीर ने केजरीवाल से यह तंजभरा सवाल पूछा लिया। हालांकि, केजरीवाल ने इस रिपोर्ट को राजनीति से प्रभावित बताते हुए दोबारा से दिल्ली के पानी की जांच की मांग की है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
स्वच्छ हवा या जलेबी??@GautamGambhir
— गुरुजी (@GURUJI_123) November 18, 2019
काम या कमेंट्री?@GautamGambhir
— Vivek Gupta (@30guptavivek) November 18, 2019
क्रिकेट या राजनीति?
— IRONY MAN (@karanku100) November 18, 2019
Committee ya Commentary?
— Meghnad (@memeghnad@mastodon.social) (@Memeghnad) November 18, 2019
Jalebi aur Aaloo Poha.
— Sardarism™ (@Sardarism) November 18, 2019
97 ya 100 ????
— Cricweet (@BeingCricketMad) November 18, 2019
क्रिकेट के साथ या जनता के साथ?
— Abhishek Vijayvergia (@abhishekvijay_) November 18, 2019
कमेंट्री करके पैसा कमाना या जनता की सेवा करना.?? @GautamGambhir
— Amit Mishra (@Amitjanhit) November 18, 2019
काम या कमेन्ट्री ???? @GautamGambhir
— बेबांक पत्रकारिता (@True_Media1) November 18, 2019
असली या फर्जी pic.twitter.com/PMIJimiVUN
— VIKRAM (@Gobhiji3) November 18, 2019