गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला, कहा- “चुनाव आएंगे-जाएंगे, जिस दिन जमीर और ईमान हारेंगे, उस दिन सब हार जाएंगे”

0

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने एक बार फिर विवादित पर्चा प्रकरण को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा।

गौतम गंभीर

जीत के बाद दिल्ली के सभी नवनिर्वचित लोकसभा सांसद ने शनिवार (25 मई) को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात की। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा, “मैं सीएम साहेब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे। जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएगें उस दिन सब हार जाएंगे। एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उनके बारे में बात करने के लिए।”

बता दें कि दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले आप के वरिष्ठ नेताओं ने ईस्ट दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ विवादित पर्चे बांटने का आरोप गौतम गंभीर पर लगाया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दावा किया था कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए।

आप के आरोपों पर गंभीर ने केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया था। गंभीर ने ट्वीट में कहा था कि, ”अगर केजरीवाल यह साबित कर देते हैं कि इन पर्चों से मेरा कुछ लेना देना है, तो मैं जनता के सामने फांसी लगा लूंगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल राजनीति छोड़ दें। स्वीकार है?”

Previous articleICC World CUP 2019: Vijay Shankar finally responds to Ambati Rayudu’s 3D glasses jibe
Next articleKamal Nath’s police arrest victims as video of Hindutva terrorists thrashing Muslim man in Madhya Pradesh go viral