एफटीआईआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को लेकर विवाद के केंद्र में रहे अभिनेता गजेंद्र चौहान ने यहां आयोजित भव्य दशहरा समारोहों में पौराणिक चरित्र रावण का किरदार निभाया।
पहले उन्हें निषादराज का छोटा किरदार निभाना था और अभिनेता पुनीत इस्सर को लंकेश की भूमिका निभानी थी, लेकिन रामलीला का मंचन शुरू होने से ठीक पहले पुनीत को चोट लग गई और लंकापति रावण का किरदार निभाने के लिए चौहान से कहा गया।
भाषा की खबर के अनुसार, लाल किले से जुड़े मैदानों में बड़े स्तर पर ‘विजयदशमी’ का आयोजन करने वाली लव कुश रामलीला समिति ने 60 वर्षीय अभिनेता को इस किरदार के लिए चुना।
चौहान और इस्सर ने टेलीविजन पर प्रसारित ऐतिहासिक धारावाहिक महाभारत में क्रमश: युधिष्ठिर और दुर्योधन की महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं और दोनो ने ही अपने प्रभावी अभिनय से इन किरदारों को पर्दे पर जीवंत किया था।