लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के समापन के कुछ घंटों बाद ही विपक्षी दलों ने एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्रवाई और ईवीएम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बिहार के सारण जिले में सोमवार शाम आरजेडी और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने ईवीएम लेकर जा रही एक गाड़ी को पकड़कर प्रशासन की नियत पर सवाल खड़े किए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मँडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल??”
अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मँडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?? pic.twitter.com/K1dZCsZNAG
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 20, 2019
वहीं, उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले मतदाताओं की उंगुलियों पर जबरन स्याही लगाने का मामला सामने आया है। मामला यूपी की चंदौली लोकसभा सीट का है जहां वोट न देने के बदले पैसे बांटने की बात सामने आई है।
Chandauli: Residents of Tara Jivanpur village allege ink was forcefully applied to their fingers & they were given Rs 500 y'day by 3 men of their village. Say, "They were from BJP&asked us if we'll vote for the party. They told us now you can't vote. Don't tell anyone." (18.05) pic.twitter.com/yICJKNPwdt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2019
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस संसदीय सीट के तहत पड़ने वाले तारा जीवनपुर गांव के लोगों का कहना है कि मतदान से एक दिन पहले उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगा दी गई। इसके साथ ही उन्हें 500 रुपये दिए गए। ऐसा करने वाले उनकी गांव के रहने वाले ही तीन लोग थे। उन्होंने कहा, ‘वे लोग भाजपा के थे। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम पार्टी के लिए वोट डालेंगे। उन्होंने हमें कहा कि अब आप वोट नहीं डाल सकते। किसी को बताना नहीं।’
देखिये BJP की गुंडागर्दी और कितना सम्मान करते हैं 'लोकतंत्र' का।????
UP के चंदौली गांव में आधी रात को जाकर जबरदस्ती स्याही लगाकर 500₹ का नोट थमाकर वोट नहीं देने की धमकी देकर चल दिये।
अगर इसी तरह BJP जीती तो भूल जाइए लोकतंत्र!@yadavtejashwi @RJDforIndiapic.twitter.com/HgQvyvvOGF
— ???????????????? ???????????????????????????? (@NehaBishwas) May 19, 2019
गौरतलब है कि बिहार के अलावा यूपी के चंदौली में भी ईवीएम से लदे एक वाहन के जिला मुख्यालय आने के बाद यहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए थे। ऐसी खबरें भी थीं कि यहां पर ईवीएम को बदल दिया गया है। मिर्जापुर से सपा-बसपा के उम्मीदवार अफजाल अंसारी कथित तौर पर घटनास्थल पर पहुंचे और मंडी गेट पर स्ट्रांगरूम के सामने विरोध प्रदर्शन किया। एसपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी बीजेपी की शह पर ईवीएम बदल रहे हैं। धरने पर बैठे अंसारी और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि ईवीएम को स्ट्रांगरूम से बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही है।
हरियाणा के फतेहाबाद में भी ईवीएम ले जाने वाले वाहन के समान संदिग्ध आंदोलन की भी सूचना दी गई। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक ट्रक को ईवीएम को एक स्ट्रांग रूम के पास जाते हुए दिखाया गया। वीडियो रिपोर्ट में वॉइस-ओवर ने कहा कि ईवीएम से भरा ट्रक हरियाणा के फतेहाबाद में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज भूरियाखेड़ा में प्रवेश किया था, जहां ईवीएम को एक स्ट्रांग रूम में रखा गया था।
SHOCKING: A truck full of EVMs entered the Government Girls College Bhuriyakhera in Fatehabad of Haryana, where EVMs were kept in a strong room, #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2019 #electioncomision @reachxdias @ihansraj @dhruv_rathee @RahulGandhi @India_Resists pic.twitter.com/yO00ObkQp1
— prem piram (@PiramPrem) May 18, 2019
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में भाजपा के एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी हुई थी।
वहीं, पंजाब के जालंधर से भी EVM के साथ कथित तौर पर छेड़खानी का वीडियो सामने आया है।
This one is from Phagwara, near Jalandhar, Punjab
pic.twitter.com/69yfvetqk5— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 21, 2019
देश के कई राज्यों में ईवीएम के संदिग्ध वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे न्यूज चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान पर ध्यान दें। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।
कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’
BREAKING: Priyanka Gandhi urges Congress workers to stay vigilant at strong rooms, calls #ExitPoll2019 numbers mere rumours to deflect attention.
"Hamari aur aapki mehnat rang layegi," says the Congress General Secretary, in-charge of Eastern UP. pic.twitter.com/rlgtPuaNqf
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 20, 2019