लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों और अन्य चुनावी संदेशों का प्रचार करने वाला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रायोजित चैनल नमो टीवी बंद हो गया है। सूत्रों ने बताया कि यह 17 मई को बंद हो गया जब लोकसभा चुनाव के लिए सारा प्रचार अभियान खत्म हो गया।
गोपनीयता की शर्त पर भाजपा के नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘नमो टीवी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के माध्यम के रूप में लाया गया। चुनाव खत्म होने के साथ ही इसकी अब कोई जरुरत नहीं है इसलिए 17 मई से जब सारा प्रचार खत्म हो गया तो इसे भी बंद कर दिया गया।’’ चैनल जब से शुरू हुआ तब से विवादों में रहा।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद भी नमो टीवी पर ‘‘चुनाव संबंधित खबरें प्रसारित’’ करने के लिए भाजपा को नोटिस भेजा था लेकिन पार्टी ने कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया।’’ अप्रैल में निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया था कि नमो टीवी पर दिखाए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रम पूर्व प्रमाणित हों।
इसके बाद दिल्ली निर्वाचन आयोग ने भाजपा को उसकी मंजूरी के बिना टीवी पर कोई भी सामग्री प्रसारित ना करने के लिए कहा। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चैनल को रद्द करने के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश देने के लिए कहा था जिसके बाद आयोग ने नमो टीवी पर मंत्रालय से रिपोर्ट मांगते हुए एक नोटिस जारी किया था।
नमो टीवी बंद होने पर देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:
नमो टीवी जैसे आया था वैसे ही चला गया। मोदी जी से मत पूछिएगा क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं कि चैनल कौन चला रहा था। ज़्यादा पूछिएगा तो बहुत कुछ सुनने को मिलेगा, बस जवाब छोड़कर। pic.twitter.com/KgLwqodG27
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 20, 2019
'नमो टीवी' कल की केदारनाथ साधना के साथ ही टीवी से गायब हो गया है।
ये चमत्कार सिर्फ चुनाव आयोग की परम निष्पक्षता से ही सम्भव हो सकता है।
शेष, मोदी है तो मुमकिन है।— Satya Singh (@socialistsatya) May 19, 2019
टीवी से “नमो” चैनल चोरी हो गया …
चुनाव खत्म होते ही नमो चैनल का खात्मा हो गया..
— Kavita Kaushik (@KavitaKaushik_) May 19, 2019
टीवी से “नमो” चैनल ग़ायब …
‘नमो’रहस्यमयी तरीक़े से आया और चुनाव पूरे होते ही ग़ायब हो गया..तो 7 वें चरण का विश्लेषण और सभी चरणों को मिलाकर जनादेश की दिशा है क्या…
जुड़िये मेरे साथ यूट्यूब पर शाम सात बजे लाइवhttps://t.co/TZWlVzTSja
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) May 19, 2019
इतिहास में ऐसा पहला आज्ञाकारी चेनल देखा नमोटीवी,,जो बिना आज्ञा के आया और चुनाव निपटे ओर वापस निकल भी लिया?
— चौकीदार चौर हैं ? (@Vaishaly_patil) May 21, 2019