दिल्ली जल बोर्ड के पंजाबी बाग ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां के चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो पंजाबी बाग जल बोर्ड के ऑफिस का है। वीडियो में कुछ लोग कार्यालय के एक कमरे में ताश खेल रहे हैं और बियर पीते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिल्ली जल बोर्ड के कुछ कर्मचारी को दफ्तर के टेबल पर शराब का सेवन करते और ताश खेलते देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पार्टी में शामिल चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने अपने अन्य कर्मचारियों को भी भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी जारी की है।
वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहा है जिससे दरवाजा बंद करने के लिए भी कहा जाता है, ताकि बाहर से उन्हें कोई देख न ले। मामला सामने आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक इस पर किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 1.05 मिनट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जल बोर्ड के चेयरमैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के अंतर्गत जल बोर्ड की गतिविधियां अत्यंत दुखद एवम चिंतनीय है , हम भारत को नशामुक्त करने की बात करते है वे अपने शराबी अफसरों को संरक्षित करते है ! @DelhiJalBoard @aajtak @narendramodi pic.twitter.com/PqqkwuLKIK
— Jai Prakash (@JPBhaiBJP) June 27, 2019
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि इस संबंध में हमें किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन वीडियो को देखने के बाद इस घटना पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे चार लोगों में से दो लोग पीऑन हैं व अन्य दो वाटर मीटर रीडर्स हैं। इनमें से तीन को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक ठेका कर्मचारी को स्थायी तौर पर नौकरी से निकाल दिया गया है।