अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी फारूक टकला दुबई से मुंबई लाया गया

0

अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर मुंबई डिपोर्ट किया गया है

मीडिया रिपोेर्ट के मुताबिक, टकला को मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। टकला के खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

ख़बरों के मुताबिक, 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद फारुक टकला भारत छोड़कर फरार हो गया था, अब सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है। जिसके उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। फारुक को गुरुवार(8 मार्च) को सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया गया।

गौरतलब है कि वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों में दाऊद मुख्य आरोपी है। उन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है। हालांकि, पाकिस्तान इस बात को अक्सर खारिज करता रहता है कि दाऊद उसके यहां छिपा बैठा है।

Previous articleDawood Ibrahim’s close aide Farooq Takia deported to India
Next articleMasaba Gupta surprises Viv Richards on his 66th birthday with Neena Gupta