“इंग्लिश फैंस को पता नहीं है कि वे किसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, मियां भाई: इंग्लैंड समर्थकों ने मोहम्मद सिराज के ऊपर फेंकी बॉल, तेज गेंदबाज ने चुटकुले अंदाज में दिया जवाब; भारतीय फैंस ने की सराहना

0

इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में इंग्लिश दर्शक के एक समूह ने जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रोल करने की कोशिश की तो खिलाड़ी ने चुटकुले अंदाज में करारा जवाब दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने सीरीज की स्कोरलाइन दिखाकर इंग्लैंड के फैंस को जवाब दिया, जिसकी भारतीय फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मोहम्मद सिराज

लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। मेजबान टीम ने पहले भारत को महज 78 रनों पर समेटा और उसके बाद दिन खत्म होने तक 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर मोहम्मद सिराज की तरफ पिंक प्लॉस्टिक बॉल फेंका। हालांकि, सिराज ने इसका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। मोहम्मद सिराज ने हाथों से पहले 1 और उसके बाद 0 का इशारा किया

दरअसल, वो मेजबान टीम के फैंस को जवाब दे रहे थे कि अब भी भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। मोहम्मद सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि, ये कोई पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ इस तरह का व्यवहार विदेशी सरजमीं पर किया गया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसा कई बार हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिडनी टेस्ट मैच में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी।

Previous articleCBI और ED जैसी जांच एजेंसियां भी न्यायपालिका की तरह श्रमशक्ति की कमी का सामना कर रही हैं: सुप्रीम कोर्ट
Next articleफिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन का हुआ एक्सीडेंट, सर्जरी के बाद बोले- “मर्द को दर्द नहीं होता”