इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में इंग्लिश दर्शक के एक समूह ने जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रोल करने की कोशिश की तो खिलाड़ी ने चुटकुले अंदाज में करारा जवाब दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने सीरीज की स्कोरलाइन दिखाकर इंग्लैंड के फैंस को जवाब दिया, जिसकी भारतीय फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। मेजबान टीम ने पहले भारत को महज 78 रनों पर समेटा और उसके बाद दिन खत्म होने तक 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर मोहम्मद सिराज की तरफ पिंक प्लॉस्टिक बॉल फेंका। हालांकि, सिराज ने इसका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। मोहम्मद सिराज ने हाथों से पहले 1 और उसके बाद 0 का इशारा किया
दरअसल, वो मेजबान टीम के फैंस को जवाब दे रहे थे कि अब भी भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। मोहम्मद सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
These english fans have no idea who they’re messing with.
Miyaan bhai ???? @mdsirajofficial !!#INDvENG #ENGvIND #Siraj pic.twitter.com/zifHYiwQdJ
— Cover Drive (@KohliChokaMarNa) August 25, 2021
Miyan Siraj replied on his own style????#INDvENG pic.twitter.com/2gpE64dGiO
— vish ❥ (@Vishuu_18) August 25, 2021
बता दें कि, ये कोई पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ इस तरह का व्यवहार विदेशी सरजमीं पर किया गया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसा कई बार हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिडनी टेस्ट मैच में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी।