बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र ने कहा है कि वे अपने बेटे सनी देओल को गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के लिए मना कर देते अगर उन्हें पता होता कि वहां से कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ मैदान में हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 83 वर्षीय धर्मेंद्र ने कहा कि, “बलराम जाखड़ मेरे भाई की तरह थे, अगर मुझे यह मालूम होता कि उनका बेटा सुनील जाखड़ गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो मैं सनी देओल को मना कर देता।” धर्मेंद्र ने कहा कि वह (सुनील) भी मेरे बेटे जैसा है। मेरे और सुनील के पिता बलराम जाखड़ के रिश्ते बहुत मजबूत थे।
अभी हाल ही में सनी के पिता धर्मेंद्र ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सनी देओल वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी कैम्पेन के बीच वर्कआउट न मिस हो इसलिए सनी देओल ने गुरदासपुर में ही एक टेम्परेरी जिम बना लिया है और वक्त निकालकर वहां वर्क आउट कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने सनी का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘लव यू, माय ईमानदार बेटे। नेक बंदे हो, मालिक के तुम…जीते रहो।
Love you, my truthful son. Nek bande ho ????malik ke tum. Jeete raho ???? pic.twitter.com/l2UP87FYhg
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 9, 2019