अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में हुए इजाफे पर पहली बार भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सफाई दी। उन्होंने इस 80 करोड़ के इजाफे के पीछे धनिया कारोबार की वजह बताई। किस तरह से धनिया बेचकर जय शाह ने यह मुनाफा कमाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग धनिया बेचने की महिमा का गुणगान करने लगे।
भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार अपने बेटे जय शाह की कंपनी पर आर्थिक अनियमितता के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जय की कंपनी ने सरकार के साथ कोई कारोबार नहीं किया है, कोई सरकारी जमीन नहीं ली है और न ही कोई ठेका लिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे जय शाह की कंपनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिय पर धनिया बोने और उसके कारोबार करने को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
बसंती ने 'धन्नो' से पैसा कमाया, जय शाह ने 'धनिया' से पैसा कमाया, ऐसा अर्थशास्त्री अमित शाह ने बताया – @SanjayAzadSln pic.twitter.com/xbwMoe0vvx
— Aniket ?? (@aSoulRebellion) October 13, 2017
धनिया अभी तक तो भारत से निर्यात होता था यह अमित शाह ने आयात करना बताया है ।साला हर बात में झूठ की मिलावट ।
— Narendra Purohit (@tainnk) October 13, 2017
किसान को फ़सल का दाम नही,वो आत्महत्या करता है,शाह का बेटा धनिया बेचकर 16000 गुना मुनाफ़ा कमाता है,ये व्यापार किसानो को भी सिखा दो मोदी जी। https://t.co/czUxPuO8nr
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 13, 2017
https://twitter.com/aagayikavya/status/918898052898811904
अस्सी करोड़ का धनिया बेचा जय ने
अमित शाह ने राज खोला— शम्स Tabrez (@Shams16_4u) October 13, 2017
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में शुक्रवार(13 अक्टूबर) को अमित शाह ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि जय की कंपनी पूरी तरह से कमोडिटी एक्सपोर्ट का बिजनेस है। इसमें टर्नओवर ज्यादा होता है, जबकि मुनाफा कम होता है। उन्होंने कहा कि चावल, मक्का और तिलहन को आयात किया है और धनिया का निर्यात किया है। इसलिए उसका इतना बड़ा टर्नओवर है।
बीजेपी अध्यक्ष ने ‘द वायर’ की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस कंपनी का टर्नओवर 80 करोड़ का हुआ ये तो बता रहे हैं, लेकिन कितना मुनाफा हुआ यह कोई नहीं बताता। शाह ने कहा कि 80 करोड़ के टर्नओवर के बाद 1.5 करोड़ का नुकसान भी हुआ। तो फिर कहां मनी लॉन्ड्रिंग हुई। उन्होंने कहा कि सारा लेनदेन बैंक और चेक के माध्यम से हुआ और सारा ट्रांजेक्शन एक्सपोर्ट का है।