दो रंग की शर्ट पहनने पर दीपिका पादुकोण हुई ट्रोल

0

अभी हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्लैक हील्स और सफेद रंग का टू पीस ड्रेस पहन कर इंटरनेशनल मैग्जीन मैक्सिम के लिए कुछ फोटोशूट कराया था। इस फोटो में दीपिका की ड्रेस इतनी छोटी थी कि उनके फैंस पचा नहीं पाए और सोशल मीडिया पर जमकर कोसने लगे थे। लेकिन उसके बाद एक बार फिर से दीपिका पादुकोण अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है।

पिछले कुछ दिनों में दीपिका ने ऐसे कपड़े पहने जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में दीपिका मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर डबल कलर की शर्ट पहने नजर आईं। इस तस्वीर में आप देख सकते है कि, दीपिका ने जो शर्ट पहनी हुई है वो आधी सफेद है और आधे हिस्से में लाल चेक में हैं।

https://twitter.com/TeamDeepikaMY/status/898029403950637056

लेकिन जैसे ही दीपिका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो दीपिका की इस तस्वीर को रणवीर सिंह का साइड इफेक्ट तक बता दिया। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो ने कहा कि दीपिका रणबीर कपूर औऱ रणवीर सिंह दोनों को बराबर चाहती हैं इसिलिए उन्होंने दोनों के लिए आधे-आधे कपड़े पहने हैं।

देखिए दीपिका के इस ड्रेसिंग सेंस पर आ रहें कमेंट्स

https://twitter.com/sagarcasm/status/898189327313678336

Previous articleHundreds of mourners in funeral procession of man killed by militants
Next articleअब बिना किसी कट के रिलीज हो सकेगी केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री, सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी