हॉलिवुड स्टार विन डीजल का भारत आना काफी चर्चा में रहा है दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म XXX रिर्टन को भारत में प्रशंसकों का भारी सर्मथन मिल रहा है। विन डीजल प्रमोशन के लिए भारत आए थे। विन ने यहां ना सिर्फ दीपिका के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि उनके साथ भारतीय चाय के भी मजे लिए।
इस इंटरनेशनल स्टार को दीपिका किसी फाईव स्टार होटल में नहीं ले गई बल्कि भारत में चर्चित चाय जिसकी चुस्कियां हर भारतीय लेता हैं दीपिका ने विन को कैंटीन की चाय का मज़ा चखाया। दीपिक एक लोकल कैन्टीन ले में विन को ले गईं विन डीजल ने दीपिका के साथ चाय पीते हुई फोटो फेसबुक पर शेयर की है।
विन डीजल जब भारत अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आए तो उनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया था।
विन डीजल चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे। दीपिका ने विन का स्वागत मुंबई एयरपोर्ट पर किया। दीपिका बैंड-बाजे के साथ विन डीजल को लेने एयरपोर्ट पहुंचीं थी।