दिल्ली: छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप में टीचर को स्कूल ने किया बर्खास्त

0

देश की राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित एक स्कूल के नृत्य टीचर को एक छात्रा के साथ कथित अनुचित बर्ताव करने पर बर्खास्त कर दिया गया और साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

प्रेसिडियम स्कूल के इस शिक्षक पर डांस क्लास के दौरान कक्षा पांचवी की एक छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप है। भाषा की ख़बर के मुताबिक, स्कूल के प्राचार्य एस बी त्रिपाठी ने कहा, इस शिक्षक पर छात्रा के साथ अनुचित बर्ताव करने और अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है।

स्कूल की अनुशासन समिति ने मामले की जांच की और उसकी सिफारिश पर शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।स्कूल प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

त्रिपाठी ने कहा कि, हम अनुरोध करते हैं कि शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और प्राथमिकी दर्ज की जाए। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से सोमवार को शिकायत मिलने की पुष्टि की। शिक्षक ने इसी महीने से इस विद्यालय में काम करना शुरू किया था।

बता दें कि, गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसके एक दिन बाद ही दिल्ली के स्कूल में काम कर रहे एक चपरासी ने कथित रूप से एक 5 वर्षीय युवती से बलात्कार किया था।

Previous articleकिसानों के 90 पैसे माफ कर यूपी में विकास ला रही है योगी सरकार, सोशल मीडिया पर बना मजाक
Next articleब्रिटेन में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 4 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त